देहरादून,21 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड ने वर्तमान पेराई सत्र के लिए मिल बंदी का प्रथम नोटिस आज जारी कर दिया है.
मिल प्रशासन ने गन्ना आपूर्ति करने वाले सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे 26 मार्च तक अपनी फसल मिल को भेज दें.
मिल की स्थिति:
डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड को आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 के लिए मिल गेट के अलावा 61 बाहरी गन्ना खरीद केंद्र आवंटित किए गए थे.
हालांकि, गन्ने की कमी के कारण, मिल को इनमें से 25 खरीद केंद्र बंद करने पड़े हैं.
किसानों से अनुरोध:
मिल के अधिशासी निदेशक, दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मिल को प्रतिदिन पेराई के लिए पर्याप्त गन्ना नहीं मिल रहा है.
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने बचे हुए गन्ने को 26 मार्च तक मिल को भेज दें.
खरीद केंद्रों की स्थिति:
रूड़की समिति के 18 बाहरी गन्ना खरीद केंद्र बंद कर दिए गए हैं.
देहरादून समिति के 2, पौण्टा समिति के 2, डोईवाला समिति के 2 और ज्वालापुर समिति का 1 खरीद केंद्र भी बंद कर दिया गया है.
किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना:
सभी गन्ना किसान 26 मार्च 2025 तक डोईवाला चीनी मिल को अपने गन्ने की आपूर्ति अवश्य कर दें.
गन्ने की कमी के कारण मिल को बंद किया जा रहा है, इसलिए किसानों का सहयोग आवश्यक है.
यह जानकारी किसानों के लिए महत्वपूर्ण है,
क्योंकि इससे उन्हें अपनी फसल की बिक्री के लिए समय पर योजना बनाने में मदद मिलेगी