फुटबाल खिलाड़ियों को चुकानी पड़ी हार की कीमत

0
403

ग्रेटर नोएडा में चल रही संतोष ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता से बाहर होने की कीमत उत्तराखंड की टीम को प्रबंधन के गुस्से का शिकार होकर चुकाना पड़ा। टीम के क्वालिफाइंग दौर से ही बाहर होने से नाराज प्रबंधन ने खिलाड़ियों के ट्रैकसूट और किट तक उतरवा कर रख ली। यही नहीं खिलाड़ियों को घर वापसी का टिकट तक नहीं दिया गया।

ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में 16 जनवरी से संतोष ट्राफी नार्थ जोन के मुकाबले चल रहे हैं। इसके उत्तराखंड की फुटबाल टीम भाग लेने गई थी। टीम ने क्वालिफाइंग राउंड तक तीन मुकाबले खेले, इसमें हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ खेले गए मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि यूपी को टीम ने 2-0 के अंतर से हराया। लेकिन ओवरऑल रैंकिंग में पिछड़ने के चलते टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई। आखिरकार इसका खामियाजा टीम के खिलाड़ियों को प्रबंधन के हाथों अपमानित होकर चुकाना पड़ा।

टीम के सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रविवार को जब टीम वापस लौटने लगी तो टीम प्रबंधन ने सभी खिलाडियों को अपना ट्रैकसूट और किट जमा करने को कहा। इतना जैसे काफी नहीं था, इसके बाद खिलाड़ियों ने घर वापसी के लिए ट्रेन टिकट की मांग की तो प्रबंधन ने वापसी के टिकट देने से भी मना कर दिया। टीम में देहरादून से सात खिलाड़ी शामिल थे। इस कारण खिलाड़ियों को जैसे तैसे अपने इंतजाम से अपने अपने घरों को लौटना पड़ा।

वापसी के टिकट पर उठे सवाल

इस बारे में उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अख्तर अली ने ट्रैकसूट रखवा जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में राज्य की महिला टीम को भी प्रतिभाग करना है। इसलिए पुरुष टीम से ट्रैकसूट और किट वापस लेने पड़े। खिलाड़ियों को वापसी के टिकट ना दिए जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों के लिए हल्द्वानी तक आने- जाने के टिकट एडंवास में बुक कराए थे, लेकिन प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ी हल्द्वानी के बजाय अपने अपने घर जाने की मांग करने लगे, इस कारण उनके लिए हल्द्वानी का टिकट अनुपयोगी हो गया। इसके चलते खिलाडियों को उनके गंतब्य का टिकट देना संभव नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY