उत्तराखंड में मिले चार नए कोरोना संक्रमित मरीज, मरीजों की संख्या हुई 35

0
582

प्रदेश में हरिद्वार और हल्द्वानी में कोरोना के दो-दो नए मामले सामने आए हैं। चारों कोरोना के मरीजों से तीन कोरोना के मरीज जमाती हैं। जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की टीमें उन सभी लोगों की तलाश में जुट गई है जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे।

आज उत्तरखंड के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्रदेश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की ओर से हामी मिलना तय है, जिसके बाद प्रदेश के सभी 13 जिलों में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।

कोरोना के चार मरीजों से तीन मरीज जमाती

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों में कोरोना के मरीजो की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है, जिसके बाद सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। राज्य में बुधवार को चार नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसमें दो हरिद्वार के ज्वालापुर के जमाती जबकि एक हल्द्वानी का जमाती और एक स्थानीय व्यक्ति शामिल है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 35 पहुंच गया है।

इसमें से 28 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि पांच को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि बुधवार को हरिद्वार के दो नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों जमाती मेरठ से मरकज में शामिल होकर 27 मार्च को हरिद्वार लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों की सैंपलिंग कराई गई तो अब दोनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है।

राज्य से अभी तक कुल 1403 सैंपलों की जांच कराई गई है जिसमें से 35 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 144 मरीजों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश लैब जांच के लिए भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY