गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर आग लगने से मची अफरातफरी

0
584

गुरुवार को रुड़की हरिद्वार हाईवे पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे सोलानी पुल से कुछ आगे गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक और बाइक आग लगने के कारण हाईवे पर जाम लग गया। अग्निशमन की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना पर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। सिलेंडरों के आग पकड़ने से पहले उस पर काबू पा लिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। रुड़की हरिद्वार हाईवे पर गुरुवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे सोलानी पुल से कुछ आगे गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक और बाइक के साथ भिड़ंत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक ट्रक के नीचे ही फंसी रह गई। जबकि बाइक सवार युवक छिटक कर दूसरी ओर गिर गया। बाइक ट्रक के नीचे फंसकर कुछ दूर तक ट्रक के नीचे घिसटती चली गई। कुछ ही देर में ट्रक के नीचे फंसी बाइक ने आग पकड़ ली।

दो दमकल वाहनों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू

आग के कारण कुछ ही देर में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने भी आग पकड़ ली। ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भाग गए। हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को दूर ही रोक दिया। जिसके बाद रुड़की हरिद्वार हाईवे पर वाहनों की आवाजाही करीब पौने घंटे तक पूरी तरह बंद हो गई। मौके पर पहुंचे दो दमकल वाहनों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।

मौके पर पहुंचे एसडीएम सूचना के बाद मौके पर एसडीएम रुड़की गोपाल सिंह चैहान भी पहुंच गए। आसपास के लोगों से इस विषय पर जानकारी ली। गोपाल सिंह चैहान ने बताया कि ट्रक पर लगी भयंकर आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बताया कि पूर्ति विभाग को मामले की जानकारी लेने को कहा गया है। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक प्लांट से निकलकर किसी गैस एजेंसी में जा रहा था।

LEAVE A REPLY