देहरादून 10 अप्रैल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने यात्रा सीजन को लेकर सरकार के द्वारा किये गए प्रबंधन पर संतोष जताते हुए, कार्यकर्ताओं से सतर्क और मदद हेतु तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के भ्रामक प्रचार के बावजूद इस बार यात्रा नये रिकार्ड बनायेगी। उन्होंने पंचायत चुनावों को लेकर भी स्पष्ट किया कि सभी 13 जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर कमल खिलाने के लिए संगठन जमीन पर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
पार्टी मुख्यालय में विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह साल दर साल तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 55-60 लाख को पार कर रहा है, वह प्रदेश की आर्थिकी के लिए बहुत ही शुभ संकेत है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यात्रा प्रबंधन को लेकर किए अभूतपूर्व प्रयासों का ही नतीजा है सफल, सुरक्षित और समृद्ध यात्रा। देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों में हम देवभूमि की इस यात्रा के प्रति विश्वास स्थापित करने में कामयाब हुए हैं। और ऐसा भी नहीं कि इस दौरान प्राकृतिक आपदा का हमें सामना नहीं करना पड़ा हो। लेकिन जिस तरह का कुशल यात्रा प्रबंधन और उच्च स्तरीय बचाव कार्य किए गए उसकी तारीफ चारों तरफ हुई है। पिछले अनुभव से सीखते हुए, नई नई तकनीक और नवीन कार्यपद्धति को ध्यान में रखते हुए जिस तरह तैयारियां की जा रही हैं, वह सराहनीय है।
उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता भी विगत वर्षों की तरह यात्रा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस मर्तबा भी अपने प्रयास जारी रखेंगे। विशेषकर सड़क बंद होना या जाम लगना या फिर किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा होने पर, हमारे कार्यकर्ता मदद के लिए तैयार रहेंगे। चाहे प्रभावित यात्रियों को खाना, पानी, दूध, दवाई, संचार आदि जरूरी समानों की व्यवस्था करनी हो या परिस्थिति के मद्देनजर शासन प्रशासन को सहयोग करना हो। यात्रा रूट पर रहने वाले सभी कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह किया गया है कि विगत वर्षों से अधिक मजबूती से इस बार रिकॉर्ड संख्या में आने वाले मेहमानों की मदद हमे करनी है।
वहीं हेलिकॉप्टर बुकिंग में धांधली के आरोपों पर उन्होंने पलटवार किया कि कांग्रेस का काम हर अच्छे काम में शंका पैदाकर उसका विरोध करना है। पहले ये लोग खाली गाड़ियां और होटल आदि के आरोप लगाकर, यात्रियों की संख्या पर सवाल खड़ा करते थे और अब एक ही दिन में महीने भर की हेलीकॉप्टर बुकिंग होने पर शंका पैदा करना चाहते हैं। झूठ, अफवाह फैलाकर और शंका पैदा कर उत्तराखंड की छवि खराब करना, कांग्रेस पार्टी की नीति का हिस्सा बन गया है। इन्हें तो अपनी पार्टी में ही स्लीपर सेल होने की शंका रहती है। लेकिन सत्य यह कि कांग्रेस नेताओं को प्रदेश की जनता ने 2017 से ही गंभीरता से लेना छोड़ दिया है। तभी लगातार झूठ फैलाने और प्रपंच रचने के बाद भी प्रदेश में यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड पैमाने पर बढ़ती ही का रही है।
पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा अभी चूंकि तारीखों की कोई घोषणा नहीं हुई है, बावजूद इसके पार्टी का संगठन अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है। विधानसभा एवं मंडल स्तर पर स्थापना दिवस और बाबा साहब की जयंती को लेकर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हम कर रहे हैं। जिसमें नए सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं प्राथमिक सदस्यों की सहभागिता से पार्टी की रणनीति को धरातल पर उतारा जाएगा। लक्ष्य हमारा एकदम स्पष्ट है अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की पंचायत सदस्य पदों कर जीत सुनिश्चित कर सभी अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख पदों पर जीत दर्ज करना है।