शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा यदि मंगलवार तक स्थिति नहीं सुधरी तो बुधवार को वह सीएम आवास के बाहर उपवास करेंगे। सरकार डेंगू से निपटने में पूरी तरह फेल हो हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू के विकराल रूप धारण करने और इससे निपटने के लिए सरकारी इंतजाम पर्याप्त न होने के खिलाफ कांग्रेसियों ने शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय पर उपवास किया।
डेंगू से राज्य में पचास से अधिक लोगों की हो चुकी मौत
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस दौरान कहा कि राज्य में डेंगू की स्थिति लगातार विकराल हो रही है। लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए प्रयास करने की बजाए सरकार इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा दिए गए डेंगू आंकड़ों पर भी सवाल उठाए। धस्माना ने कहा कि डेंगू से राज्य में पचास से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन सरकार मृतकों की संख्या चार बता रही है। उन्होंने स्थिति न सुधरने पर बुधवार को सीएम आवास के बाहर उपवास पर बैठने की भी चेतावनी दी।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ आरके पांडे को कांग्रेसियों के उपवास को देखते हुए अवकाश के बावजूद ऑफिस आना पड़ा। उन्होंने कांग्रेसियों से वार्ता कर डेंगू मरीजों को समुचित इलाज का वादा किया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में रेट को नियंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही मनमानी करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीजी के आश्वासन पर कांग्रेसियों ने अपना उपवास खत्म कर दिया।