शराब पर कोरोना सेस लगाने की तैयारी उत्तराखंड सरकार

0
148

दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी शराब पर कोरोना सेस लगाने की तैयारी हो गई है। गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है। शराब की हर बोतल पर कितने प्रतिशत कोरोना सेस लगाया जाए, इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट लेगी। दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत कोरोना सेस लगाया है।

दिल्ली सरकार के फैसले के बाद आबकारी विभाग भी राज्य में भी शराब पर सेस लगाने का प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। राज्य में आबकारी से सालाना 3600 करोड़ रुपये राजस्व मिलता है। ऐसे में कोरोना सेस लगाकर लॉकडाउन से डगमगाई राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की तैयारी है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि शराब की बोतल पर सेस कितने प्रतिशत बढ़ाया जाए, ये कैबिनेट में तय होगा।

शाम पांच बजे से मुख्यमंत्री आवास होगी बैठक

त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को होने जा रही है। बैठक में उत्तराखंड लौटे हजारों प्रवासियों को रोजगार देने और शराब पर कोरोना सेस को लेकर अहम निर्णय हो सकते हैं। बैठक शाम पांच बजे से मुख्यमंत्री आवास होगी।

LEAVE A REPLY