गुजरात विधानसभा चुनाव: इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर भाजपा

0
213

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (ठींतजपलं श्रंदजं च्ंतजल) को रिकार्ड बहुमत मिला है। कांग्रेस का पिछली बार से भी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भाजपा 157, कांग्रेस 16, आम आदमी पार्टी 5 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी भारती ने मंगलवार को बताया कि गुजरात की 182 विधानसभा सीट के लिए निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए राज्य में 367 स्थलों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

वेजलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के अमित ठाकेर आगे

गुजरात के वेजलपुर विधानसभा सीट से अमित ठाकेर ने बढ़त बनाए हुई है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस ेक राजेंद्र पटेल और ।।च् के कल्पेश पटेल से है।

भाजपा को 22 सीटों पर मिली जीत

चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में भाजपा 22 सीटों पर जीत दर्ज कर 136 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 2 सीट पर जीत दर्ज कर 14 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और आप 5 सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना जारी है।

अमित शाह बोले- जनता ने जीत के सारे रिकार्ड तोड़ दिए

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि बीते 2 दशकों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने गुजरात में विकास के सारे रिकार्ड तोड़ दिए और आज गुजरात की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है और जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

आप उम्मीदवार इसुदान गढ़वी हारे

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी हार गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस के विक्रम माडम को भी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर बीजेपी के मौलू बेरा ने कब्जा जमाया है।

LEAVE A REPLY