होली के जश्न में जीत की खुशी हो गई दोगुनी: सीएम त्रिवेंद्र

0
378

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तर-पूर्व के चुनाव में राष्ट्रवाद की विचारधारा ने साम्यवाद के साम्राज्य को उखाड़ फेंका। होली के जश्न में इस जीत की खुशी दोगुनी हो गई है। आने वाले नगर निकाय और 2019 के लोक सभा चुनाव के लिए यह संदेश मात्र है।

निकाय चुनाव में भाजपा प्रदेश में जीत का लहराएगी परचम

शनिवार को आइएसबीटी के पास एक वेडिंग प्वाइंट में भाजपा महानगर की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जीत का परचम लहराएगी। उत्तर-पूर्व की जीत ने इस बार होली की खुशी को दोगुना कर दिया है। इससे पहले होली मिलन कार्यक्रम में सोनल वर्मा की गणेश वंदना, महिमाश्री के गीत और श्रीकांतश्री की कविताओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

 आनंद गौरी तांडव की शानदार प्रस्तुति ने लूटी खूब वाहवाही

इस मौके पर कला केंद्र की निदेशक बीना अग्रवाल ने आनंद गौरी तांडव की शानदार प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी। लोक गायिका सोनिया आनंद ने तुम विश्वास हमारे…गीत की प्रस्तुति देकर सबको गुनगुनाने को मजबूर कर दिया। इस दौरान मथुरा से पहुंची टीम ने राधा-कृष्ण नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY