देहरादून में व्यापारियों का उत्पीड़न,सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास,SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

0
2

देहरादून,26 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के विभिन्न व्यापार मंडलों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आज एसएसपी देहरादून से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने SSP Dehradun के समक्ष व्यापारियों के उत्पीड़न और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयासों से संबंधित अपनी चिंताएं व्यक्त कीं.

उत्पीड़न की शिकायतें

प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी को अवगत कराया कि उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के कार्यकर्ता व्यापारियों पर लगातार दबाव बना रहे हैं.

उनके अनुसार:

विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापारियों को डराया-धमकाया जा रहा है.

व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जबरन घुसकर उन्हें परेशान किया जा रहा है.

व्यापार के बदले में बार-बार आर्थिक मांग की जा रही है.

विशेष घटनाएं

मंडल ने दो विशेष घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया:

राजपुर क्षेत्र में एक कैफे लॉज में यूकेडी कार्यकर्ताओं द्वारा संचालक और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट

प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर संतोष भंडारी द्वारा वैश्य समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने और लोगों को भड़काने के प्रयासों के बारे में भी बताया.

पुलिस की कार्रवाई

एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया कि:

राजपुर और रायपुर थानों में संबंधित मामलों में अभियोग दर्ज किए गए हैं

दोषियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

व्यापारियों के हितों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी

एसएसपी ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी प्रतिष्ठान द्वारा उन्हें वेतन या अन्य भुगतान नहीं किया जा रहा है, तो वे पुलिस या श्रम विभाग से शिकायत कर सकते हैं.

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि

बैठक में दून उद्योग व्यापार मंडल से विपिन नागलिया, दून उद्योग युवा व्यापार मंडल से ध्रुव गुलाटी, उत्तरांचल सर्व समाज सभा से विवेक, उत्तरांचल पंजाबी महासभा से गुरजिंदर आनंद, राष्ट्रीय स्वाभिमान मोर्चा से आदेश मंसले, दिलाराम बाजार व्यापार मंडल से विवेक अग्रवाल और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.