स्वाभिमान यात्रा के जरिये सहानुभूति तलाश रहे है हरदा: चौहान

0
102

भाजपा ने कांग्रेस की यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा कि तमाम यात्राओं के जरिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत अपने लिए सहानुभूति लेने की फिराक मे हैं जो कि उनका असफल प्रयास है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने रावत द्वारा आपदा राहत को लेकर लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार और संगठन इस विपरीत परिस्थितियों में जनता के बीच पहुंचकर हर संभव मदद कर रहीं है । वह वरिष्ठ और प्रतिकूल परिस्थितियों को बेहतर जानते है, लेकिन पार्टी जनों को आम लोगों की पीड़ा से जोड़ने के बजाय वह यात्राओं की अगुवाई कर रहे है। आपदाग्रस्त क्षेत्र मे भी वह नये आंदोलन की चेतावनी दे रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे आपदा प्राकृतिक है और हरदा इसे मानवजनित बता रहे है, जो कि हास्यास्पद है। राज्य मे भ्रष्टाचार की आपदा भी रही और उन मामलों मे वह जाँच का सामना कर रहे है, लेकिन इसके लिए भी वह सरकार को कोस रहे है। जाँच से परेशान होकर वह अब इन यात्राओं मे अपनी बात को जनता के सामने रखने का ढोंग कर रहे है। लेकिन 8 साल तक चुप रहे। जनता उस काल खंड मे हुए घटनाक्रम को अच्छी तरह से जानती है।

चौहान ने कहा कि आपदा के समय दलगत भाव नही, बल्कि मानवीय आधार पर कार्य होना चाहिए। हालांकि यही रवैया कांग्रेस का कोरोना काल मे रहा। लोग कोरोना से लड़ते रहे और कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर लोगों से लड़ती रही। नतीजा कांग्रेस को जनता ने फिर सबक सिखाया।

कांग्रेस नेताओं को सहयोगी की भूमिका मे रहना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं हरिद्वार समेत सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर राहत कार्यों को लीड कर रहे हैं । पार्टी के सभी सांसद, विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय तरीके से राहत कार्यों में सहयोग दे रहे हैं । यदि कांग्रेस पार्टी अपनी राजनैतिक आपदा को भूल नहीं सकती है तो कम से कम उसे अपनी राजनैतिक बयानबाजियों और कार्यक्रमों से प्रदेश की छवि और जनता को भ्रमित करने की कोशिश से बचना चाहिए।

LEAVE A REPLY