केदारनाथ से वापसी के समय गरूड़ चट्टी के निकट आर्यन कम्पनी का हैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त एक पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु का समाचार है। बचाव दल के साथ ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर भेजा गया है। यह प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण कम बिजिबिलिटी बताया गया।जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हैलीकाॅप्टर पर तकनीकी कारणों से हवा में ही आग लगी हुई थी। हैलीकाॅप्टर से यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को दक्षिण भारतीय बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है और दुर्घटना के जांच के आदेश दिये हैं। ’जनपद रुद्रप्रयाग श्री केदारनाथ-गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश नमस्ते होने के बाद एसडीआरएफ घटना स्थल पर कर रही राहत एवं बचाव कार्य।’
आज दिनाँक 18 अक्टूबर 2022 को श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली व गरुड़चट्टी के बीच एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना एसडीआरएफ को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। उक्त हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।