हर साल किया जाएगा हॉट एयर बैलून शो: सीएम त्रिवेंद्र रावत

0
274

शुक्रवार को पुलिस लाइन में सविया एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय हॉट एयरबैलून शो के शुभारंभ पर देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हर साल एक निश्चित समय में हॉट एयर बैलून शो किया जाएगा। हॉट एयर बैलून एडवेंचर को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों में हॉट एयरवैलून एडवेंचर से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए।

भविष्य में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में भी होंगे ऐसे शो

उत्तराखंड की पहाड़ियों और नदियों की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच एयर बैलून शो एक अलग आकर्षण होगा। सीएम ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश में एडवेंचर से जुड़ी एजेंसियों के साथ एक समिट किया जाएगा। भविष्य में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में भी ऐसे शो किए जाएंगे। कहा कि सरकार एयर बैलून एडवेंचर को प्रोत्साहन दे रही है, इससे राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
इस अवसर पर सविया ऐविएशन के कैप्टन आलोक ने बताया कि तीन दिन के शो में लोग 100 से डेढ़ सौ फीट की ऊंचाई तक बैलून में बैठने का आनंद ले सकते हैं। एक बार में चार यात्री इसमें सवार हो सकते हैं। इसके लिए लोगों को भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि एयर बैलून के लिए हवा कम चाहिए होती है। सुबह और शाम को उड़ान के लिए आदर्श समय होता है।

उन्होंने बताया कि कंपनी उत्तराखंड में ट्रेनिंग स्कूल के साथ ही फ्लाइट क्लब भी खोलने की तैयारी कर रही है। जिससे स्थानीय युवा पायलट बनने का प्रशिक्षण ले सकेंगे। इस मौके पर डीजीसीए की डिप्टी चीफ फ्लाइंग ऑफिसर श्वेता सिंह, एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी प्रमुख रूप से शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही मसूरी और टिहरी झील में इस तरह के शो आयोजित करेगी।

LEAVE A REPLY