मनुष्य में साहित्य, संगीत व कला की ललक होना जरूरी: निशंक

0
519

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का 15वें दिन समापन हो गया। अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार के महंत स्वामी रुपेंद्र प्रकाश ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व रानीपुर विधायक आदेश चैहान आदि ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

समापन समारोह में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मनुष्य में साहित्य, संगीत व कला की ललक होना जरूरी है। उन्होंने गंगा नाटिका और गीत की प्रशंसा की। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने पहली बार मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को सराहा। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष वीके गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता चमोली, वरिष्ठ नेत्री रश्मि चैहान और इमैक संस्था के अध्यक्ष आशीष झा दीप प्रज्ज्वलन कर समापन समारोह की शुरूआत की।

शिविर में बच्चों ने लिया प्रशिक्षण

आशीष झा ने बताया कि शिविर में बच्चों ने योग, गिटार, गायन, नृत्य, हस्तशिल्प, इंग्लिश स्पीकिंग आदि के बारे में वरिष्ठ शिक्षकों से प्रशिक्षण लिया है। अवंतिका रावत और कात्यायिनी विनायक ने मां सरस्वती की वंदना की। शिविर में पुष्कर अग्रवाल, शुभम, प्रणव वशिष्ठ, संजीत सचदेवा, आशुतोष शुक्ल, पलक, दीक्षा, कोमल दीपाली, दिव्या, पायल, मनीषा, राहुल, अभिषेक ने प्रस्तुति दी।

पूजा, इशिका, दिव्या, सिम्मी, जकी अब्बास, नितिन और अमीषा पोखरियाल ने क्राफ्ट वर्क की प्रदर्शनी लगाई। अमीषा पोखरियाल, राखी धवन, सुरभि राठौर, वंदना सिंह, गौरव रस्तोगी, कुणाल धवन, अमन सिखौला, शिवानी विनायक, भुवनेश्वरी आदि ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया।

LEAVE A REPLY