I am a village योजना की गाइड लाइन प्रस्तुत करने की डेट लाइन तय

0
751

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा सभा कक्ष में कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में ‘मैं एक गांव हूं (I am a village) नाम से चलाई जाने वाली एकीकृत आदर्श ग्राम योजना पर चर्चा की गई। इसके तहत प्रदेश के 95 ब्लॉकों से मुख्यतः पहाड़ी ब्लॉकों में कुल 78 आदर्श ग्रामों का चयन किया जाना है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि इससे सम्बन्धित गाइड लाईन 15 जुलाई से पूर्व तैयार कर प्रस्तुत किये जायें। इसका उद्देश्य कृषकों की आय को दोगुनी करना है तथा कृषकों को कृषि तथा कृषि से अतिरिक्त कार्यों से जोड़कर सम्बन्धित गतिविधियों के माध्यम से आय सृजन करना है।
मंत्री ने विभागों के एकीकरण विषय पर अपर सचिव कृषि को निर्देश दिया गया कि एक माह में अपनी विस्तृत रिपोर्ट दें। इसके अतिरिक्त परम्परागत कृषि विकास योजना, हार्टीकल्चर टैक्नोलाजी मिशन एवं कृषक बीमा योजना को भी उपरोक्त योजना में टपटेल किये जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सचिव कृषि डी. सेंथिल पाण्डियन, अपर सचिव कृषि डॉ. राम विलास यादव, निदेशक उद्यान आर.सी. श्रीवास्तव, निदेशक कृषि गौरीशंकर, निदेशक रेशम ए.के. यादव, निदेशक कैप नृपेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक उद्यान राकेश कुमार सिंह इत्यादि मौजूद थे।