मामूली विवाद में युवक का सिर फोड़ा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
534

कनखल के बैरागी कैंप में मामूली विवाद में एक युवक की सरिये से बुरी तरह पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिर पर सरिया लगने से गंभीर घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल की पत्नी ने बस्ती के ही रहने वाले चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला बच्चों के विवाद से शुरू हुआ था।

क्षेत्र के बैरागी कैंप की रहने वाली सोनम एवं उसके पति आजाद कुमार अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान बस्ती का ही रहने वाला चिंटू अपने तीन साथियों के साथ घर में घुस आया और उसके पति के साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने पति के साथ बुरी तरह मारपीट करनी शुरू कर दी।

आरोप है कि इसी दौरान आरोपी के हाथ में सरिया आ गया और उसने उससे ही पति पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में आजाद को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसआई नागेंद्र घिल्ड़ियाल ने बताया कि मारपीट की तहरीर आई है।

बच्चों के विवाद को लेकर हुई कहासुनी

सोमवार को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि बच्चों के विवाद को लेकर आजाद एवं चिंटू में कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद ही चिंटू ने घर में घुसकर आजाद पर हमला बोल दिया। बताया कि घायल की पत्नी की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई भी जा सकती है।

LEAVE A REPLY