उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5775 नए मामले आए सामने, 4483 लोग कोरोना से हुए ठीक

0
198

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5775 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि 116 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य के लिए सुकून यह है कि 4483 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि कोविड टीकाकरण की रफ्तार में काफी धीमे हुई है और शुक्रवार को 32881 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया। हेल्थ बुलेटन के मुताबिक देहरादून से पिछले लंबे समय बाद राहत भरी खबर रही है। यहां 1583 कोरोना संक्रमित हुए हैं। बाकी सभी जिलों में सक्रंमितों की संख्या एक हजार से नीचे रही हैं। यूएसनगर में 692, हरिद्वार में 844, नैनीताल में 531, अल्मोड़ा में 267, बागेश्वर में 38, चमोली में 201, चंपावत में 115, पौड़ी में 359, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 285, टिहरी में 349 और उत्तरकाशी में 286 केस आए हैं।

सबसे ज्यादा सैंपलिंग देहरादून में हुई

कोरोना संक्रमण के कम मामले आने के पीछे कोरोना जांच कम होना भी है। शुक्रवार को राज्य में कुल 25,291 के ही सैंपल लिए गए। जबिक लैब में टेस्टिंग सिर्फ 29094 की ही हुई। सबसे ज्यादा सैंपलिंग देहरादून 6478 हुई है। जबिक अल्मोड़ा, चंपावत, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में एक हजार से कम लोगों की जांच हुई। जबकि बागेश्वर में एक्टिव केस 1197 और पिथौरागढ़ 1639 हैं, बाकी जिलों में दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

हरिद्वार में 65 मौतें देर से दर्ज

राज्य में शुक्रवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 116 रहा। इनके अलावा बाबा बर्फानी अस्पताल की वह 65 मौतें भी शामिल हैं, जिन्हें हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यह पिछले दिनों हो गई थी और इन्हें देर से दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा हरिद्वार में दो और मौतें हुई हैं। बागेश्वर में 3, देहरादून में 45, नैनीताल में 36, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 8, उत्तरकाशी जिला अस्पताल में 4, उधमसिंहनगर में 18 मौतें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY