उत्तराखण्ड में शराब, पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम

0
143

गुरूवार को कैबिनेट बैठक में दिल्ली और यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल और शराब महंगा करने का निर्णय किया गया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में पहले मंत्रिपरिषद और उसके बाद कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई। दूसरे राज्यों से लौटने वाले राज्य के लोगों के लिए सरकार ने स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी लांच की है। साथ ही घरवापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लोगों को लाने का संकल्प भी दोहराया।

बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुएए सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कैबिनेट ने पेट्रोल और डीजल पर वे बढ़ाने का निर्णय किया है। इसके तहत पेट्रोल पर दो रूपये प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपया प्रतिलीटर मूल्य बढ़ा जाएगा। इससे सरकार को सालाना 120 करोड़ रुपये की आय होगी।

प्रति बोतल 20 से 475 रुपये तक बढ़ी शराब की कीमत

शराब पर हेल्थ केयर टैक्स लगाने का निर्णय भी किया गया है। इसके तहत शराब की तीन विभिन्न श्रेणियों में प्रति बोतल 20 से 475 रुपये तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

सरकार को इससे सालाना 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। कौशिक ने कहा कि टैक्स लगाने से मिलने वाले धन का इस्तेमाल विकास कार्य और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में किया जाएगा। शराब पर बढोत्तरी एक साल के लिए लागू होगी।

LEAVE A REPLY