बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर गरमाई पश्चिम बंगाल की सियासत

0
135

2019 लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी लगातार पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है। राज्य में कई नेताओं की हत्या हो चुकी है। भाजपा नेता मुकुल रॉय ने इस पर बयान देते हुए कहा कि टीएमसी नेताओं द्वारा बशीरहाट के संदेशखली में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे चार कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी।

मुकुल रॉय ने कहा कि उनके नेता और मुख्यमंत्री आतंक में लिप्त है। रॉय ने यह भी कहा कि हमने गृह मंत्री अमित शाह जी, कैलाश विजयवर्गीय जी और हमारे राज्य के नेताओं इस बारे में संदेश भी भेज दिया है।

शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में झंडा खोलने को लेकर तृणमूल और भाजपा समर्थकों में जमकर संघर्ष हुआ । इसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कयूम मोल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने दावा किया है कि भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है और दो लापता हैं। पुलिस की ओर से मरने वालों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

इलाके में तनाव का माहौल

अलबत्ता, भाजपा नेता सायंतन बसु ने पार्टी कार्यकर्ताओं के मारे जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी तृणमूल के गुंडों की गोली से मारे गए हैं। मरने वालों में सुकांत मंडल, प्रदीप मंडल, तपन मंडल के नाम शामिल हैं। इसके इतर कई पार्टी कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। वहीं, तृणमूल नेता ज्योतिप्रिय मल्लिक का कहना है कि भाजपा ने बूथ कमेटी की बैठक के दौरान हमला किया है। इसमें पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। अंधेरा होने की वजह से पुलिस भी घटना स्थल पर जाने से बच रही थी।

LEAVE A REPLY