भारतीय सेना ने पीओके में ध्वस्त किए तीन आतंकी कैंप, दस पाक सैनिक ढ़ेर

0
233

पीओके में भारतीय सेना ने आतंकी कैंप को नष्ट करने की आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार की रात को भारतीय सेना ने अपने इस ऑपरेशन में पीआके स्थित आतंकी कैंपों पर तोप से निशाना साधा। जनरल रावत ने बताया कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में छह से दस पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि पीओके स्थित तीन आतंकी कैंप पूरी तरह ध्वस्त हो गए। आतंकी कैंपों पर हुए हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की भी जनरल रावत ने पुष्टि की।

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, रविवार रात तंगधार में पाक की ओर से भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कराई जा रही है। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इसके फौरन बाद ही पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैन्य चैकियों पर फायरिंग की जाने लगी। इससे हमें नुकसान हुआ लेकिन जब तक कि वे घुसपैठ कर पाते यह तय किया गया कि हम सीमापार आतंकी कैम्पों को निशाना बनाएं। जिसके बाद भारतीय सेना की कार्रवाई में आतंकियों के कैम्पों में काफी तबाही हुई।

कश्मीर में शांति का माहौलः बिपिन रावत

आर्मी चीफ ने कहा, कश्मीर में शांति का माहौल है। सेब के कारोबार समेत सभी बिजनस चल रहे हैं। पाकिस्तान की कोशिश है कि वहां शांति का माहौल न बनने दिया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया जा सके कि 370 हटने के बाद से कश्मीर में माहौल सही नहीं है। हमने आर्टिलरी गन्स के जरिए आतंकी कैंपों को टारगेट किया।

LEAVE A REPLY