मार्च के तीसरे मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सोशल वर्क दिवस मनाया जाता हैं। इस बार सोशल वर्क दिवस 16 मार्च को मनाया गया तथा इसकी थीम हैं I am because we are अंतरराष्ट्रीय सोशल वर्क दिवस के अवसर पर आईएमएमटी कॉलेज मे अंतरराष्ट्रीय सोशल वर्क दिवस मनाया गया। जिसमे कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया ।
महिलाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
इस अवसर पर कॉलेज के सोशल वर्क और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र छात्राओं यश रावत,अंजली रावत,अक्षिता,आसिफ मुस्ताक,देवांशु,शुभम,विजय ने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ एक सामाजिक अपराध है, पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया और विषय पर अपने विचार प्रकट किए । साथ ही पोस्टर के माध्यम से अपनी बात रखी।कार्यक्रम का समन्वयक सोशल वर्क विभाग व पत्रकारिता विभाग ने मिलकर किया।प्रिंसिपल डॉ. सुरेश जुयाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोग जागरूक होते हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए जिससे कि हम समाज तक अपनी बात को पहुंचा सके।
सोशल वर्क विभाग की विभागाध्यक्ष ऊषा लेखक ने अपनी कविता के माध्यम से सबके सामने अपने विचार रखें तथा छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।इस कार्यक्रम में आईएमएमटी कॉलेज के चेयरमैन डीसी बंसल, डायरेक्टर डॉ. एचएल उपाध्याय, प्रिंसिपल डॉ. सुरेश जुयाल, डीन एडमिशन अरविंदर हीरा, एडमिन आफिसर दलजीत कौर, एग्जामिनेशन इंचार्ज आशुतोष उनियाल, कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तोहीश भट्ट,ऊषा लेखक, नीलम मयाल , कंचन हरबोला, सोनम यादव, , दीपक कंडवाल, लक्ष्मण सिंह, अर्जुन थापा आदि मौजूद रहे।