कोरोना वायरस के कारण आईपीएल पर मंडरा रहा रद्द होने का खतरा, 14 मार्च को होगा अंतिम फैसला

0
829

भारत में 29 मार्च से होने वाली लोकप्रिय आईपीएल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। आईपीएल की संचालन परिषद की 14 मार्च को मुंबई में महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें बीसीसीआई आईपीएल के मामले पर अंतिम फैसला लेगा। आईपीएल को 29 मार्च से शुरु होना है और इसका पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

दुनियाभर में और भारत में कोरोना के कारण कई टूर्नामेंटों के लिए स्थितियां जटिल हो चुकी हैं और उन टूर्नामेंटों को कराना बहुत मुश्किल हो गया है जिनमें भारी संख्या में दर्शक जुटते हैं। भारत में कोरोना के 70 से ज्यादा मामले हो चुके हैं और दुनियाभर में इससे मरने वालों की संख्या 4623 हो चुकी है जबकि 125,841 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

मुंबई में चल रही लीजेंड्स क्रिकेट खिलाड़ियों की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को अब दर्शकों को बिना कराने का फैसला किया गया है। गुरुग्राम में 19 मार्च से होने वाला हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है जबकि दिल्ली में 24 मार्च से होने वाले इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना कराए जाने पर विचार चल रहा है।

आईपीएल बिना दर्शकों को कराने पर हो रहा विचार

बीसीसीआई भी आईपीएल को दर्शकों के बिना कराने की संभावना पर विचार कर रहा है, लेकिन आईपीएल टीमें टूर्नामेंट के लिए विदेशी सितारों को चाहती हैं जबकि सरकार के ताजा परामर्श के बाद यह स्थिति मुश्किल लगती है। सरकार ने सभी मौजूदा वीजा पर 15 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें केवल राजनयिक और रोजगार को छूट दी गई है। इस स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों का 15 अप्रैल तक आईपीएल में हिस्सा लेना मुश्किल है।

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को कहा है कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श का पालन करें और कोरोना के खतरे को देखते हुए ऐसे टूर्नामेंटों का आयोजन करने से बचें जहां भारी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। यह दिलचस्प है कि दुनियाभर में एक के बाद एक टूर्नामेंट रद्द या स्थगित किए जा रहे हैं और इस साल जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक को एक-दो साल स्थगित करने पर विचार चल रहा है, लेकिन क्रिकेट इससे अपवाद दिखाई दे रहा है और दुनियाभर में टीमें अपनी सीरीज खेलने में लगी हुई हैं।

खेले जा रहे हैं क्रिकेट मैच

ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में महिला टी-20 विश्वकप बिना किसी बाधा के संपन्न हो गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने आई है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 13 मार्च से शुरु हो रही है। जिम्बाब्वे की टीम बंगलादेश के दौरे पर है। मुंबई में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान में सुपर लीग चल रही है जबकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर है। भारत में राजकोट में रणजी ट्रॉफी का फाइनल चल रहा है।

बीसीसीआई इस महामारी को लेकर चिंतित है और उसने भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान स्वास्थ्य परामर्श जारी किए थे कि खिलाड़ियों को क्या करना चाहिए। बीसीसीआई इस बात पर भी विचार कर रहा है कि क्या आईपीएल को दर्शकों के बिना आयोजित कराया जा सकता है।

आईपीएल की संचालन परिषद की 14 मार्च को बैठक होगी, जिसमें टूर्नामेंट के भाग्य पर फैसला किया जाएगा। एक अधिकारी के अनुसार आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें खिलाड़ी आते और जाते हैं और टीमों के पास मैदान में उतारने के लिए 11 खिलाड़ी मौजूद रहते हैं। लेकिन सरकार के 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध के कारण विदेशी खिलाड़ियों का टूर्नामेंट के शुरुआती दो सप्ताह में खेलना असंभव हो जाएगा जबकि फ्रेंचाइजी टीमें चाहती हैं कि विदेशी खिलाड़ियों की टूर्नामेंट में मौजूदगी बनी रहे। चाहे टूर्नामेंट खाली स्टैंड के बीच क्यों ना खेला जाए।

LEAVE A REPLY