सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदर बाजार क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश के समर्थन में पदम नगर में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि जेपी पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं और आज वह उनके लिए प्रचार करने आए हैं। जेपी ने पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका अदा की है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते हैं वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो केजरीवाल तारीख और समय बताएं, जय प्रकाश बहस के लिए तैयार हैं लेकिन वह केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि क्या देश की सुरक्षा और अंखडता कोई मुद्दा नहीं है ?
अमित शाह ने कहा कि शाहीन बाग पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए जनता के एक-एक वोट से भाजपा प्रत्याशियों को जीत मिलेगी। इस बार का चुनाव विचारधारा के आधार पर लड़ा जा रहा है। आपका एक वोट दिल्ली और देश को सुरक्षित करने के काम आने वाला है। एक तरफ शाहीन बाग का समर्थन करने वाले राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल खड़े हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो पाकिस्तान के आतंकवादियों के हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करवाकर उसे मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
सीसीटीवी कैमरे लगाने का श्रेय ले रही केजरीवाल सरकार
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार सीसीटीवी कैमरे लगाने का श्रेय ले रही है, लेकिन डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरों में से सवा लाख कैमरे केंद्र सरकार की सहायता से लगाए गए हैं। केजरीवाल सरकार ने गरीबों को इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया लेकिन भाजपा की सरकार के शपथ ग्रहण के एक घंटे में ही इस योजना को लागू कर देंगे।