कश्मीर हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगाः राजनाथ सिंह

0
613

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भिवानी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। कहा कि कांग्रेस राष्ट्रहित के मुद्दों पर गलत राजनीति कर रही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी कहा करते थे कि देश में दो विधान दो निशान व दो प्रधान नहीं चलने देंगे, जिस पर हमारी सरकार ने स्पष्ट बहुमत मिलने पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर इन तीनों चीजों को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर मामले में कांग्रेस की सरकार ने कभी भी कश्मीर को हमारा अभिन्न अंग नहीं बनने दिया। जम्मू-कश्मीर का कानून अलग होता था। हम कोई भी देश हित का कार्य करते हैं तो भी कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल कर हमारे कामों का विरोध करती है। राजनाथ सिंह ने राफेल विमान पर ऊं लिखने के मामले मेें भी कांग्रेस को घेरा। कहा, विजयदशमी पर शस्त्र पूजा की परंपरा है। जब मैैंने राफेल प्लेन पर ओम लिखा, तो इसमें क्या गलत किया। मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि शस्त्र पूजा में ऊं नहीं लिखता तो क्या लिखता?

कांग्रेस ने कभी राफेल खरीदने की नहीं जुटाई हिम्मत

रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल खरीद मामला 15 सालों से अटका हुआ था। कांग्रेस ने कभी राफेल खरीदने की हिम्मत नहीं जुटाई। हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक चुटकी में ही राफेल खरीदने को मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि अगर राफेल होता तो बालाकोट में हमारे सैनिकों को अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करनी पड़ती। हम अपने देश में बैठे-बैठे दुश्मन के आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त कर सकते थे और अप्रैल में राफेल आपके हरियाणा में अंबाला में आने वाला है जहां पर भी मैं आऊंगा।

LEAVE A REPLY