कृषि कानूनों को समझाने के लिए सरकार की तरफ से किसान महासम्मेलन का हुआ आयोजन

0
202

एमपी के रायसेन में कृषि कानूनों को समझाने के लिए सरकार की तरफ से किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। किसान आंदोलन के बीच पहली बार पीएम किसान महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इस महासम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं। पीएम से पहले सीएम शिवराज सिंह चैहान ने किसानों को संबोधित किया था। पीएम ने कहा कि एमपी के मेहनती किसानों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम है। रायसेन में एक साथ इतनी संख्या में किसान आए हैं।

किसानों को ज्यादा ब्याज पर कर्ज लेने से मुक्ति

पीएम मोदी ने कहा कि तकनीक की वजह से अब किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। इसकी चर्चा भी खूब हो रही है। पहले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता था। अब हमने देश के हर किसान को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए नियमों में बदलाव किया है। अब किसानों को ज्यादा ब्याज पर कर्ज लेने से मुक्ति मिली है। पीएम ने किसानों से कहा कि हमारा मकसद अब देश में मजबूत भंडारण नेटवर्क का निर्माण करना है। इसके लिए हम उद्योग जगत से भी कह रहे हैं कि वो आगे आएं।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कि हमारी सरकार किसान हितैषी है। सीएम शिवराज सिंह ने पशुपालकों से किसान क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही छतिपूर्ति के लिए किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। सीएम शिवराज ने नारा लगाते हुए कहा कि मोदी जी आगे बढ़ो और किसान कानून लागू करो।

सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मैं जब झूक कर प्रणाम करता हूं तो कांग्रेसियों को जलन होती है। लेकिन आज मैं फिर से किसानों को दंडवंत होकर प्रणाम कर रहा हूं। पीएम किसानों को खाते में सीधे 6 हजार रुपये डाल रहे हैं। कांग्रेस के लोगों को क्या पता है कि जरूरत के समय 6 हजार रुपये का क्या महत्व होता है। हमारी सरकार ने किसान भाइयों को क्रेडिट कार्ड दिया है। इसके साथ ही किसानों को बिना ब्याज लोन मिल रहा है। किसानों को मोदी सरकार में तुरंत राहत मिल रही है।

LEAVE A REPLY