देहरादून में प्रत्येक शनिवार व रविवार को रहेगा कोविड-19 कर्फ्यू , रात्रि कर्फ्यू अब रहेगा रात्रि 9ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक

0
89

उत्तराखण्ड सरकार ने फिर संशोधित गाइडलाइन की जारी रात्रि कफ्र्यू के समय में की बढ़ोतरी अब 9ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रहेगा रात्रि कफ्र्यू नगर निगम क्षेत्र के आने वाले प्रत्येक शनिवार व रविवार को साप्ताहिक कोविड-19 कफ्र्यू लागू रहेगा प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड-19 लागू रहेगा जनपद देहरादून के अंतर्गत आवश्यक सेवाओं से संबंधित सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जारी किया आदेश इसके अलावा धार्मिक राजनीतिक व सामाजिक आयोजनों में व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं रहेगी सार्वजनिक वाहन 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ संचालित होंगे समस्त सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे समझ जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थान पूर्णता बंद रहेंगे स्विमिंग पूल स्पा पूर्णता बंद रहेंगे

स्टेडियम में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों हेतु लगाए जाएंगे 500 बैड

देहरादून जनपद में बढते कोविड-19 संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने के विभिन्न उपायों को अमलीजामा पहनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रायपुर स्टेडियम का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों हेतु 500 बैड लगाए जाएंगे।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने इस दौरान स्टेडियम में बनाए जा रहे कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक उपकरण दवाएं आदि व्यवस्था सुचारू पूर्वक चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखने तथा नगर निगम को साफ-सफाई, फाॅगिंग हाईपोक्लोराइट का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ रहा है, जिसकी रोकथाम एवं सक्रमित व्यक्तियों के ईलाज एवं रहन-सहन हेतु सभी व्यवस्थाएं तेजी से चलाई जाएं।

उन्होंने इस दौरान वहां पर पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की सुविधाएं व्यवस्थित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम एवं पुलिस विभाग को समयान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित स्टेडियम प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY