उत्तराखंड में शराब हुई महंगी,बड़े पेट्रोल-डीजल के दाम

0
226
दिल्ली, यूपी की तरह उत्तराखंड  सरकार ने भी शराब और पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है ,आज देर श्याम  कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश  सरकार ने शराब और पेट्रोल डीजल को बढ़ाने का फैसला लिया  है।
कितनी महंगी होगी शराब
शराब पर राज्य सरकार  ने  कोविड -19 लगा दिया है जिसके बाद अंग्रेजी शराब  की कीमत  20 से लेकर 500 प्रति बोतल तक बढ जाएगी जबकि देसी शराब में 20 रू महेंगी हो जाएगी । उत्तराखंड का आधा बजट का राजस्व शराब पर निर्भर है
कितना महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल में  2 का इजाफा  किया है जबकि डीजल में एक रुपए बढ़ाया गया है
आज  उत्तराखंड सरकार की हुई  कैबिनेट मीटिंग में 15 में से 13 बिंदुओं पर सहमति बनी। इस दौरान कोरोना को लेकर चर्चा की गई।  जिसमे बताया गया केंद्र  सरकार के नए आंकड़े आने के बाद प्रदेश  १२  जिले ग्रीन जोन और 1 जिला ऑरेंज जोन में आ जाएंगे। यानी कि हरिद्वार को छोड़कर सभी जिले ग्रीन जोन में आ जाएंगे और हरिद्वार रेड जोन से ऑरेंज

LEAVE A REPLY