उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री धामी समेत कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0
88

2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बड़ी तादाद में प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब नामांकन के लिए सिर्फ कल का दिन बचा है। बात दें कि गुरुवार को दोपहर एक बजे तक सीएम धामी समेत हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य, सितारगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा समेत बड़ी तादाद में अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

  • खटीमा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए सीएम पुष्कर सिंह धामी।
  • मां स्व. इंदिरा हृदयेश की तस्वीर लेकर हल्द्वानी से नामांकन करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश।
  • नैनीताल आरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
  • सितारगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने भरा नामांकन पत्र।
  • खटीमा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर नामांकन भरने पहुंचे।
  • आरक्षित सीट सोमेश्वर से नामांकन करने पहुंचीं कैबिनेट मिनिस्टर और भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्य।
  • चंपावत विधान सभा में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करते हेमेश खर्कवाल।
  • रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ नामांकन पत्र जमा करने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा।

LEAVE A REPLY