मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्रों में लगातार संपर्क कर जनता को सुरक्षित शारीरिक दूरी और लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही रहने के लिए प्रेरित करने को कहा है। वहीं, मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में जिलों से बेहतर संपर्क के लिए केंद्रीकृत कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहीं से मुख्यमंत्री लगातार कोरोना की तैयारियों के संबंध में फीडबैक ले रहे हैं।
बाहर से आने वाले लोगों पर भी लगातार रखी जाए नजर
मुख्यमंत्री ने इसी कंट्रेाल से फोन पर राज्य के विधायकों से बात की और उनके क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण की स्थिति और बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। कहा कि जनता को सतर्क और सावधान करने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखना है। बाहर से आने वाले लोगों पर भी लगातार नजर रखी जाए।
क्वारंटाइन किए गए लोगों में कोई इसका उल्लंघन करता है तो प्रशासन को इसकी सूचना दी जाए। किसी को खांसी, जुकाम, बुखार जैसी समस्या हो तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए ताकि उसका उचित इलाज किया जा सके। कहा कि विधायक अपने समर्थकों को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने को प्रेरित करें।
कृषि और उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने लॉकडाउन अवधि में कृषि और बागवानी से जुड़े कार्यों में काश्तकारों के हितों का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को उत्तरकाशी और टिहरी के जिलाधिकारियों संग कोरोना की रोकथाम के उपायों की समीक्षा के दरम्यान उन्होंने कहा कि किसानों और बागवानों को कृषि-उद्यान से संबंधित कार्यों के लिए किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।