मोदी सरकार किसानों की हितों के प्रति सचेत और गंभीरः कौशिक

0
85

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितो को लेकर गंभीर है और डीएपी खाद में उपयोग में आने वाले फॉस्फोरिक एसिड व अमोनियम की कीमतो में अंतराष्ट्रीय स्तर पर बृद्धि के बावजूद खाद की कीमतो में बृद्धि नहीं की गयी।

एक बैग की लागत 2400 रुपए के लगभग

पत्रकारों से वर्चुअल वार्ता करते हुए भाजपा अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि कीमतो में खाद निर्माण में जरुरी फॉस्फोरिक एसिड व अमोनियम में 60 से 70 प्रतिशत तक की बृद्धि हुयी है, जिससे एक बैग की लागत 2400 रुपए के लगभग आ रही है। इसमें 500 रुपए कम्पनी को सब्सिडी के बाद कम्पनी इसे बाजार में 1900 तक बेच रही थी। केंद्र सरकार ने सब्सिडी बढाकर किसानों पर महंगाई का बोझ न डालकर उन्हें पूर्व की भांति 1200 रुपए में ही मिलेगा। इससे 14775 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की किसानों की आय दो गुनी करने की पहल का पूरे देश में असर पड़ा है। उतराखण्ड में सरकार ने जीरो ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने,पर्वतीय जिलों में कलस्टर प्लान, अच्छे बीज तथा उपकरण से किसानों को साधन संपन्न करने की कई योजनाएँ है। श्री कौशिक ने कहा कि किसानों के साथ भावनात्मक जुड़ाव के चलते संगठन स्तर पर किसानों से संबाद जारी है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इसके लिए विशेष आभार जताया।

LEAVE A REPLY