जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के तत्वाधान में राजकीय इण्टर कालेज मयकोटी, जिला रूद्रप्रयाग में बहुउददेशिय विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बहुउददेशिय विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता सचिव/सीनियर सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग, श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा की गयी। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों तथा अन्य उपस्थित जन सामान्य को कानूनी जानकारी देते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी होनी आवश्यक है, जिससे यदि कोई उनके अधिकारों का उलंघन करता है तो उसके विरूद्व आवाज उठा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से अक्षम एवं अन्य दुर्बल व्यक्तियों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। कोई व्यक्ति अपनी किसी अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित ना रह जाय, यही प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा (एसिड अटैक से पीडित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना) 2016 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और बताया गया कि एसिड अटैक से पीडित के उपचार एवं पुनर्वास करने की व्यवस्था योजना में की गयी है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के द्वारा पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित भरण-पोषण आदि की कानूनी जानकारी दी गयी।
इसके अतरिक्त शिविर में पुलिस विभाग के प्रतिनिधि संयोजिता रावत एस0 आई0 के द्वारा पुलिस विभाग के बारे में विस्तार पूर्व जानकारी दी गयी। शिविर में मंजु राजपुत,तहसीलदार रूद्रप्रयाग, अध्यक्ष,बाल विकास समिति रूद्रप्रयाग, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि शुषम शाह,स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डा0रीता गुसाई, रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री, वन स्टाप सेन्टर की प्रतिनिधि कु0 पल्लवी भिलंगवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग से भूपेश जोशी, कमलेश नेगी,प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मयकोटी, शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।