शराब के नशे में पत्थर से सिर कूचकर की हत्या, आरोपी फरार

0
665

हरिद्वार में एक चाय विक्रेता का पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। मामला कनखल के बैरागी कैंप के पास का है बताया जा रहा है। आरोपित दिल्ली का रहने वाला है और उसका पड़ोसी है जो कि घटना के बाद से फरार है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार का रहने वाले पांडे की बैरागी घाट पर चाय की दुकान है और वह पास की बस्ती में एक झोपड़ी में रहता था। आरोप है कि पांडे की झोपड़ी में कुछ महिलाओं का आना-जाना था। इससे पड़ोस में रहने वाला प्रदीप बंगाली विरोध करता था। प्रदीप मूलरूप से नंदनगरी दिल्ली का रहने वाला है। इस बात पर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था।

आरोपी ने सिर पर किए ताबड़तोड़ वार

शनिवार रात भी दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि प्रदीप शराब के नशे में था और झगड़े के दौरान उसने पांडे के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

एसओ कनखल ने बताया कि पांडे कई साल से बैरागी घाट पर चाय की दुकान चला रहा था, लेकिन आसपास के लोग उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते। यहां तक कि लोगों को उसका सही नाम भी नहीं पता है। पुलिस उसके परिजनों का पता भी लगा रही है। कुछ लोगों ने उसके मुरादाबाद का निवासी होने की जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY