एनएचपीसी ने नेपाल की प्रमुख हाइड्रो पॉवर कंपनी एचआईडीसीएल के साथ किया ऑनलाइन करार

0
224

अब भारत की प्रमुख ऊर्जा कंपनी एनएचपीसी नेपाल में भी जल बिजली उत्पादन करेगी। एनएचपीसी ने नेपाल की प्रमुख हाइड्रो पॉवर कंपनी एचआईडीसीएल के साथ ऑनलाइन करार किया है। भारत और नेपाल के बीच कालापानी सीमा विवाद को लेकर चल रही तकरार के बीच इस करार को बड़ा कदम माना जा रहा है। एनएचपीसी ने नेपाल के प्रमुख संगठन हाइड्रोपावर इन्वेंसस्टकमेंट एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर ऑनलाइन करार में हस्ताक्षर किए।

एनएचपीसी धौलीगंगा पॉवर स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधों के बावजूद 22 जून को एनएचपीसी निगम मुख्यालय फरीदाबाद और काठमांडू नेपाल में एचआईडीसीएल कार्यालय के बीच वीसी से नेपाल में बिजली उत्पादन को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। जिसमें दोनों पक्षों के वरिष्ठ प्रबंधन ने भाग लिया। कहा एनएचपीसी के प्रबंध निदेशक एके सिंह के नेतृत्व में एनएचपीसी ने नेपाल के साथ अंतर-क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक मिशन पर कार्य शुरू कर दिया है।

दोनों देशों में संबंधों में मधुरता के लिए राहत भरा समझौता

दोनों देशों की पॉवर निर्माण कंपनियों ने नवंबर 2019 में काठमांडू नेपाल में आयोजित पावर समिट के दौरान नेपाल में संयुक्त पॉवर प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर पत्र साझा किए थे। अंतर-क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के मौजूदा समय की मांग के दौरान भारत और नेपाल की दो सरकारी संस्थाओं के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को दोनों देशों में संबंधों में मधुरता के लिए राहत भरा माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY