महागठबंधन के पास देश व राज्य के लिए नहीं कोई विजनः नीतीश कुमार

0
164

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी से देश का सम्मान बढ़ा है। लोगों को उनसे आगे भी उम्मीदें हैं, इसलिए उनका दोबारा प्रधानमंत्री बनना निश्चित है। वे सारण संसदीय क्षेत्र के खैरा में राजीव प्रताप रूडी व महाराजगंज के एकमा स्थित परसागढ़ में जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के समर्थन में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन पर निशाना साधने से भी वे नहीं चुके और कहा कि इनके पास देश व राज्य के लिए कोई विजन नहीं है। पति-पत्नी के 15 साल की सरकार में बिहार को लूटा गया। लूट-खसोट में जेल गये तो कह रहे हैं कि एनडीए वालों ने उन्हें फंसा दिया है।

केन्द्र ने बिहार के विकास के लिए भी बहुत कुछ किया

बिहार राज्य में भी जदयू ने बीजेपी के साथ मिलकर विकास के साथ कानून व न्याय का राज कायम किया है। इसलिए बिहार की बेहतरी के लिए इस बार फिर से पीएम मोदी की केंद्र में सरकार बनानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएम ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का जज्बा दिखाकर देश का मान बढ़ाया है। केंद्र सरकार ने पीएम की अगुवाई में विकास का काफी काम किया है। केन्द्र ने बिहार के विकास के लिए भी बहुत कुछ किया है।

उन्होंने कहा कि आरक्षण कभी समाप्त होने वाली नहीं है। राजीव प्रताप रूडी को बड़ा नेता और जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को अपना पूर्व सहयोगी बताते हुए उन्होंने 6 व 12 मई को उनको वोट देकर चुनाव जीतने की लोगों से अपील की।

LEAVE A REPLY