देहरादून,8 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देहरादून में “महिला सारथी योजना” Mahila Sarthi Scheme की शुरुआत हुई है.
अब महिला सारथी महिला यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगी.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह योजना परिवहन क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है
योजना का शुभारंभ:
शनिवार को आईआरडीटी सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने संयुक्त रूप से “महिला सारथी योजना” का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं.
और कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
मंत्री रेखा आर्या का संबोधन:
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत उनके जन्म से ही होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में सबसे बड़ा योगदान स्वयं महिलाओं का होना चाहिए.
महिला सारथी योजना को उन्होंने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया.
पायलट प्रोजेक्ट और भविष्य की योजनाएं:
उन्होंने बताया कि यह योजना अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है,
और 6 महीने बाद इसकी प्रगति देखकर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.
फिलहाल, चेंबर ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योर (इंडिया) काउंसिल ने वाहनों की व्यवस्था की है,
और पहले सप्ताह में मुफ्त राइड की सुविधा रहेगी.
भविष्य में, प्रशिक्षित महिलाओं को आसान शर्तों पर लोन देकर वाहनों की व्यवस्था की जाएगी.
सम्मान और संगोष्ठी:
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई,
जिसमें लघु महिला उद्यमियों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा हुई.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर विधायक खजान दास, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष गीता खन्ना, सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक प्रशांत आर्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.