उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार, सात की मौत

0
249

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार पार हो गई है। मंगलवार सुबह से देर रात तक आई रिपोर्टों में 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर प्रवासी हैं। 38 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा नैनीताल में 22, टिहरी में 14, हरिद्वार व चमोली में छह-छह, पौड़ी में तीन और रुद्रप्रयाग में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चंपावत जिले में लोहाघाट ब्लॉक के डेंसली गांव निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है। कोरोना से ये सातवीं मौत है।

मंगलवार को मिले 91 केस पॉजिटिव

लॉकडाउन-तीन से पहले जहां प्रदेश में मरीजों की संख्या 61 थी, वहीं अब यह आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 984 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें 893 की रिपोर्ट नेगेटिव और 91 केस पॉजिटिव हैं। जनपद देहरादून में जिन 38 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है, इनमें आठ पूर्व में मंडी में संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए हैं। इनमें दो आढ़ती भी शामिल है।

इसके अलावा बिधौली स्थित क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे 25 लोगों को कोरोना संक्रमण पाया गया। इनमें से 22 लोग रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं और हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे हैं। दो लोग हर्रावाला और एक कारगी निवासी है। दून में लोहियानगर ब्रह्मपुरी, ईसी रोड और जीएमएस रोड में भी एक-एक केस पॉजिटिव मिला है। एम्स ऋषिकेश में पत्नी का इलाज कराने आए मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति कैंसर का इलाज कराने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट आया था, वह अब वापस यूपी लौट चुका है।

LEAVE A REPLY