जम्मू-कश्मीर में सिख युवतियों के मतांतरण के मसले पर अब उत्तराखंड में भी गर्माई सियासत

0
248

राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड में भी मतांतरण पर रोक के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज को भी जबरन मतांतरण के खिलाफ आगे आना चाहिए। देश की सियासत में इस वक्त मतांतरण के मुद्दे पर बहस चल रही है। जम्मू-कश्मीर में सिख युवतियों के मतांतरण के मसले पर अब उत्तराखंड में भी सियासत गर्मा गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया।

समाज को मतांतरण के विरोध के लिए आगे आना चाहिए

उन्होंने मतांतरण की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि समाज को भी ऐसे मामलों में जागरूकता दिखाते हुए मतांतरण के विरोध के लिए आगे आना चाहिए। मुस्लिम समाज की ओर से भी इस दिशा में प्रयास होना चाहिए। किसी को भी एक-दूसरे मत के साथ खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती। इस पर सख्त रुख बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में भी मतांतरण रोकने के लिए कानून बनाने के पक्ष में हैं। इसके लिए पुरजोर प्रयास किए जाएंगे, ताकि लव जिहाद पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि जबरन मतांतरण की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY