ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार पर मलबा गिरने से एक घायल

0
174

ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाचा-भतीजा स्लाइडिंग जोन में बारिश के कारण एक कार मलबे की चपेट में आ गई। हादसे में चालक चोटिल हो गया। घायल चालक को पुलिस ने श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्रनगर उपचार के लिए भेजा, जिसके बाद एम्स के लिए रैफर किया गया। थाना नरेंद्रनगर से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह के वक्त हल्की बारिश के बीच देहरादून से टिहरी की ओर आ रही कार चाचा-भतीजा स्लाइडिंग जोन से गुजर रही थी। अचानक वाहन पर मलबा आ गिरा।

मलबा आने से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार चालक कुलदीप कुमार (37) पुत्र रामनाथ, निवासी घंघोडा थाना कैंट, देहरादून घायल हो गए। उन्हें नरेंद्रनगर अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। वहां से डाक्टरों ने चालक को एम्स के लिए रैफर किया है। कार में राहुल पुत्र बृजपाल व पूजा देवी दोनों बैंककर्मी भी बैठे थे। दोनों की पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

एसआई हिम्मत सिंह राणा ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। जिससे तत्काल उपचार कार्य किया गया। बार-बार राजमार्ग हो रहा बाधित चाचा-भतीजा स्लाईडिंग जोन पर बारिश के कारण बार-बार राजमार्ग बंद हो रहा है, हालांकि मौके पर तैनात जेसीबी लगातार राजमार्ग को खोलने का काम कर रहा है। मौके पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने काम कर रही कंपनी को सुरक्षात्मक तरीके से कार्य करने की हिदायत दी है।

ब्रेक फेल होने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

एक ट्रक पुरानी टिहरी रोड पर पुरसोल गांव के पास ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने कार और मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चम्बा थाना एसएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया सुबह के वक्त ट्रक चम्बा से कोटी कॉलोनी जा रहा था।

इसका पुरसोल गांव के पास ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर वह पुरानी टिहरी रोड पर स्थित सुभाष राणा पुत्र मदन सिंह राणा निवासी पुरुसोल गांव के घर की पिलर से टकराने के बाद पास के बिजली के खम्बे से टकराते हुए खड़ी हुई वेगनआर कार से टकराया। इससे मकान के पुश्ते और कार को नुकसान पहुंचा है। ट्रक में केवल सहारनपुर निवासी चालक नवीम था। चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। लेकिन चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला है।

LEAVE A REPLY