एक और कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म

0
214

उत्तराखंड में  लॉक डाउन में छूट के बीच कोरोना का एक और मामला सामने आया है या मामला ऋषिकेश Aiims से आया है जहां एक 38 वर्षीय महिला तीमारदार में कोरोना की पुष्टि हुई है।। बताया  जा रहा है कि यह महिला पौड़ी निवासी है, अब तक Aiims में करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है. तो वही प्रदेश में कोरोनावायरस की संख्या 62 तक चले गई है

तो वही रविवार को  ऋषिकेश  एम्स में  एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया था  कोरोना पॉजिटिव मरीज 29 वर्षीय एक नर्स थी  जिसे 26 अप्रैल को मामूली बुखार आया था इसके बाद इसे घर में रहने के लिए कहा गया था ,लेकिन तबीयत में सुधार नही  होने के बाद नर्स का कोरोना पॉज़िटिव का टेस्ट किया गया और रविवार की सुबह  नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

LEAVE A REPLY