ओवैसी मुस्लिम समुदाय के स्वीकार्य नेता नही, लव जिहाद और लैंड जिहाद पर पैरोकारी अस्वीकार्य:चौहान

0
33

उतराखंड की शांत वादियों को विषैले बोल से नही किया जा सकता अशांत

देहरादून। भाजपा ने एआईएमइएम के नेता असदुदीन ओवैसी के उतराखंड मे समुदाय विशेष के पलायन पर दिये बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि वह न तो मुस्लिम समुदाय के स्वीकार्य नेता और न ही उनके हितैषी, बल्कि नफरत फैलाकर हर जगह वोट बैंक की राजनीति करते हैं। राज्य मे डेमोग्राफी चेंज की कोशिशों को किसी भी तरह से सफल नही होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था को हाथ मे नही लेनी चाहिए। हालांकि कानून अपना कार्य कर रहा है और कोई भी कानून से उपर नही हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य मे महा पंचायत कहाँ हो रही है यह राज्य के लोगों को पता न हो, लेकिन ओवैसी इसे लेकर अपने एजेंडे पर आ गए।

चौहान ने कहा कि राज्य मे पारदर्शिता की नीति पर काम करने वाली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार है और गुनहगारों पर कड़ी कार्यवाही तथा बेगुनाहों के साथ न्याय सदैव की भाँति रहा है। उन्होंने कहा कि ओवैसी वोट बैंक की खातिर देश के सभी स्थलों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते है, लेकिन उत्राखंड उनके लिए शॉफ्ट कॉर्नर नही हो सकता है। उनके जहरीले बोल देव भूमि के शांत वातावरण को अशांत नही कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य मे लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों पर सरकार कड़ी कार्यवाही कर रही है और तुष्टिकरण वालों को यह स्थिति नागवार गुजर रही है। राज्य मे सत्यापन अभियान चल रहा है और किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए राज्य की शरहदों मे प्रवेश आसान नही होगा जिसका अतीत आपराधिक और मंशा घृणित हो। भाजपा देव भूमि के स्वरूप को बचाये रखने सनातन संस्कृति के खिलाफ किसी भी साजिस पर कड़ी कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है। सभी धर्मों का सम्मान और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध सरकार गलत करगुजारियों को बर्दाश्त नही करेगी।

उन्होंने कहा कि पुरोला अथवा अन्य स्थानों मे जिस तरह की घटनाएं हुई वह अस्वीकार्य है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही होने दिया जायेगी। सरकार पहले साफ कर चुकी है कि राज्य मे 50 या इससे अधिक सालों से रहने वाले लोगों को भूमि आदि के मामलों मे नियमितीकरण की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन किसी उद्देश्य से सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर सख्ती की जायेगी।

LEAVE A REPLY