डोईवाला रेलवे रोड अतिक्रमण से जनता परेशान,व्यापारियों ने की कार्रवाई मांग

0
1

देहरादून,17 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के रेलवे रोड पर ठेली और रेहड़ी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण से स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस समस्या के समाधान के लिए, स्थानीय व्यापारियों ने नगरपालिका से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

अतिक्रमण से उत्पन्न समस्याएं:

यातायात में बाधा: रेलवे रोड पर ठेली और रेहड़ी वालों ने सड़क के बीच में ही दुकानें लगा दी हैं,जिससे रास्ता संकरा हो गया है.

इसके कारण, लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है और अक्सर जाम लग जाता है.

दुकानों का स्थायी स्वरूप: ठेली वालों ने अपनी दुकानों को लगभग स्थायी रूप दे दिया है,

जिससे अतिक्रमण और भी गंभीर हो गया है.

कूड़े की समस्या: रेलवे रोड पर राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय स्मारक के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे स्वच्छता की समस्या उत्पन्न हो रही है.

वाहन पार्किंग: रेलवे रोड पर अनावश्यक वाहन पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है,
जिससे यातायात और भी बाधित होता है.

व्यापारियों की मांग:

रेलवे रोड के व्यापारियों और निवासियों ने नगरपालिका से अतिक्रमण हटाने और यातायात को सुचारू बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय स्मारक के पास से कूड़ा हटाने और स्वच्छता बनाए रखने की भी मांग की है.

रेलवे रोड का महत्व:

रेलवे रोड डोईवाला का मुख्य बाजार है, जहां हमेशा भीड़ और वाहनों की आवाजाही रहती है.
अतिक्रमण के कारण, इस महत्वपूर्ण बाजार में व्यापार और आवागमन प्रभावित हो रहा है.

नागरिकों की प्रतिक्रिया:

स्थानीय नागरिकों ने भी अतिक्रमण की समस्या पर चिंता व्यक्त की है और नगरपालिका से शीघ्र समाधान की मांग की है.

उनका कहना है कि अतिक्रमण के कारण उन्हें दैनिक जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में सभासद गौरव मल्होत्रा,अमित गोयल,अरुण नारंग,आशु गोयल,दीपक गोयल,कमलराज अरोड़ा,विकास गुप्ता,प्रकाश कोठारी,विशाल गुप्ता,कमल बाली,वाशु गुप्ता,सतवंत,प्रतीक अरोड़ा,मोहित वर्मा,गुरमिंदर सिंह,सुनील रावल,छवि आनंद,अपूर्व गोयल,कमल अरोड़ा,मुकुल गुप्ता,सत्य राही,विवेक गुप्ता,मोहित गोयल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.