देश में गर्मी का सितम बढ़ने साथ ही पेट्रोल-और डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। देशवासियों को मंगलवार को फिर ईंधन की बढ़ी कीमतों की मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे जबकि डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतों में 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
मुंबई में 115 रुपये, दिल्ली में 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों 100 रुपये के पार हो गई हैं। दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति का हो गया है जबकि डीजल का नया रेट 91.47 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 76 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 67 पैसे प्रति लीटर महंगा हुई है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपये (83 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.62 रुपये प्रति लीटर (70 पैसे की वृद्धि) है।