पीएम मोदी के बायोपिक फिल्म का पहला पोस्टर आया सामने

0
262

दिल्ली: प्रधानमंत्री की बायोपिक फिल्म में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र दामोदर दास मोदी के लुक में नजर आ रहे हैं ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया हो चुका है। उन्होंने काफी हद तक पीएम मोदी के लुक को मैच किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने फिल्म का ये फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किया है जिसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।

विवेक ओबेरॉय ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- हम इस अद्भुत सफर के लिए आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की कामना करते हैं। ओमंग कुमार के निर्देशन और सुरेश ओबेरॉय व संदीप सिंह के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

उनके पीछे राष्ट्रीय ध्वज लहराता नजर आ रहा है और फिल्म को पंचलाइन दी गई है- देशभक्ति ही मेरी शक्ति फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया है। जाहिर तौर पर 2019 चुनाव से पहले यह फिल्म मोदी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है।एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 सालों से काम कर रहे थे।

LEAVE A REPLY