लोकल फॉर वोकल पर पीएम के मन की बात, भाजपा घर घर पहुंचाएगी : भट्ट

0
9

 

 

*मन की बात में देवभूमि के कलाकार का जिक्र प्रेरणादायक : भट्ट*

 

देहरादून 25 मई। उत्तराखंड भाजपा, लोकल फॉर वोकल को लेकर पीएम के मन की बात घर घर पहुंचाएगी। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने हस्तकला में राज्य के श्री जीवन चन्द्र जोशी के जिक्र को प्रेरणादायी बताते हुए पीएम का आभार व्यक्त किया है।

 

दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम पीएम के मन की बात के 122वें एपिसोड को संगठन द्वारा राज्य में बूथ स्तर पर जनसहभागिता के साथ सुना गया। आज के कार्यक्रम में दिल्ली प्रवास के दौरान शिरकत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा, मोदी जी के मन की बात देशवासियों को सदैव प्रेरित करती है। लेकिन आज का एपिसोड उत्तराखंडवासियों के लिए उस समय बेहद खास बन गया, जब पीएम ने हस्तकला के क्षेत्र अभूतपूर्व योगदान देने वाले हल्द्वानी निवासी श्री जोशी का जिक्र किया। वैसे तो अपनी शारीरिक कमी के बावजूद उन्होंने चीड़ की छाल से जो अदभुत कलाकृतियां बनाई हैं वो समाज को प्रेरणा देने का काम तो करती ही हैं, लेकिन मोदी के जिक्र से देश दुनिया में उनके इस योगदान की प्रासंगिकता अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

उन्होंने कहा, यूं तो प्रधानमंत्री जी का लोकल फॉर वोकल सिद्धांत देश की तरह उत्तराखंड के विकास में अहम योगदान दे रहा है। लेकिन जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों ने पाक सेना और आतंकवादियों के छक्के छुड़ाएं उसने दुनिया में भारतीय रक्षा उत्पादों की श्रेष्ठता को स्थापित किया है। 80 फीसदी हथियारों के देश में निर्माण से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के समान प्रत्येक राज्य की तरह उत्तराखंड को भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की जरूरत है। पार्टी कार्यकर्ता भी लोकल फॉर वोकल की नीति पर आगे बढ़ने के लिए आम लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। देवभूमिवासियों के हाथों में जादू और सामर्थ्य है, वहीं हमारे अघोषित ब्रांड एंबेसडर भी स्वयं मोदी जी हैं। बस हमें स्थानीय उत्पाद की खपत और निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की जरूरत है।

 

इसी तरह आज प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग मण्डल की बूथ संख्या 36 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण को बूथ कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनों के साथ सुना। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक एवं मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सहित वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY