पुलिस ने बावरिया गैंग की पांच महिलाओं समेत सात चेन लुटेरे किए गिरफ्तार

0
435

28 मई को सरकारी कार्यक्रम के दौरान रानीपोखरी में 10 महिलाओं की चेन लूटकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले बावरिया गिरोह की पांच महिलाओं सहित सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से कार्यक्रम के दौरान लूटी गई सभी 10 चेन बरामद कर ली गई हैं। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपित मूल रूप से पंजाब व राजस्थान के रहने वाले हैं और यहां हरिद्वार में झुग्गी में रहते हैं। घटना के दिन सभी कार्यक्रम में शामिल हुए और भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से चेन उड़ाकर चंपत हो गए।

बीते 28 मई को थाना रानीपोखरी क्षेत्र में राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई महिला सशक्तीकरण व बाल विकास विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में करीब आठ हजार किशोरियां, बालिकाएं और महिलाएं शामिल हुईं थी। कार्यक्रम में राज्य मंत्री रेखा आर्य बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दस महिलाओं की गले से चेन चोरी हो गई थी। सभी पीडिताओं ने थाना रानीपोखरी में तहरीर दी थी। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर चेन लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। इसके लिए थाना प्रभारी रानीपोखरी धर्मेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में करते हैं लूटपाट

जांच के दौरान पता चला कि इस प्रकार की घटनाएं बावरिया गैंग की महिलाएं एवं पुरुष भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने आसपास रहने वाले संदिग्धों की शिनाख्त की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। शुक्रवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल बावरिया गैंग की पांच महिलाओं हजारो देवी पत्नी कालाराम निवासी विष्णु घाट हरकी पैड़ी हरिद्वार, अनारो उर्फ माया पत्नी स्व. शंकरदास निवासी गंगानगर राजस्थान, शीला देवी पत्नी स्व. मेहर चंद निवासी गंगानगर राजस्थान, जमुना पत्नी स्व.राजू निवासी गंगानगर राजस्थान, बादल पत्नी स्व. संडू निवासी गंगानगर राजस्थान, काला राम पुत्र नानक चंद निवासी गांव जलालाबाद जिला फाजलका थाना अबोर सिटी पंजाब व देशराज पुत्र स्व. साखी राम निवासी अबोर सिटी जिला व तहसील फाजलका थाना अबोर सिटी पंजाब हाल निवासी सभी विष्णु घाट हरकी पैड़ी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY