दो चरस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
172

उत्तराखण्ड में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने 3.55 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बड़कोट में वाहन चेकिंग के दौरान दोबाटा के समीप गुरुदेव सिंह को 1.5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में मोरी पुलिस ने लूणागाड़ के समीप रमेश सिंह चैहान को 2.50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

पहाड़ से नशे के कारोबार को समाप्त करना प्राथमिकता

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी पंकज भट्ट ने बड़कोट पुलिस को 1000 रुपए नगद पुरस्कार और 2500 रुपए मोरी पुलिस को नगद पुरस्कार की घोषणा की है। एसपी पंकज भट्ट का कहना है कि उनकी प्रथम प्राथमिकता पहाड़ से नशे के कारोबार को समाप्त करना है। जिसके लिए आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY