बंदूक के दम पर ताबड़तोड़ चेन लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक और स्कूटी भी की बरामद

0
582

पिछले सप्ताह दून और ऋषिकेश में बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों के गैंग ने एक के बाद एक छह चेन लूट और एक पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया। इससे शहर में दहशत का माहौल बना था। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने सोमवार को सात घटनाओं का खुलासा करते हुए दावा किया कि दिल्ली के कोबरा गैंग के सदस्य मोहम्मद अरशद निवासी बजीराबाद, मोहम्मद अनवर निवासी तिमारपुर और मोहम्मद लिंटोन उर्फ हंसमुख निवासी आइपी एस्टेट नई दिल्ली ने ऋषिकेश, रायपुर, नेहरू कॉलोनी, वसंत विहार क्षेत्र में तमंचे के दम पर चेन व पर्स लूटे। जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे।

आरोपितों के पास दो तमंचे मय कारतूस भी किए बरामद

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलास और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपितों का सुराग लगाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने घटना को अंजाम देने की बात भी कबूल कर ली है। आरोपितों के पास दो तमंचे मय कारतूस भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लूटी गई सोने की चेन को हरिद्वार स्थित कलियर में बेचने का प्रयास करने के दौरान दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि लूट की घटना में लीडर की भूमिका निभाने वाला अरशद फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

हथियारों के बल पर चेन लूट की घटनाएं दून में पहली बार हुई। इससे आम लोग दहशत में थे। पुलिस भी लुटेरों की चुनौती से चिंतित थी। इसके लिए पुलिस ने भी पांच टीमें, घटना स्थल के आसपास के 300 सीसीटीवी कैमरे, दो सौ होटल, गेस्ट हाउस में चेकिंग, 32 पुराने अपराधियों से पूछताछ, बिना नंबर की 58 मोटर साइकिल, स्कूटर को ट्रेस कर और सर्विलांस की मदद से दो सौ से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की। तब जाकर पुलिस को आरोपितों का सुराग लगा।

LEAVE A REPLY