पुलिस ने सब्जी भरे ट्रक में करोड़ों रुपये कीमत की स्मैक पकड़ी, दो गिरफ्तार

0
230

हरबर्टपुर में बरेली से सब्जी भरे ट्रक में करोड़ों रुपये कीमत की स्मैक लेकर आ रहे दो आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में से एक पहले भी जेल जा चुका है और मादक पदार्थ तस्करी की चेन का मुख्य हिस्सा है। दोनों विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र में मादक पदार्थ की सप्लाई करनी थी। पुलिस टीम की इस सफलता पर डीआइजी और एसएसपी ने इनाम देने की घोषणा की है एसपी देहात पदमेंद्र डोभाल ने अब बाहरी राज्यों से आवश्यक वस्तुएं लेकर आ रहे सभी वाहनों की सघन चेकिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

कोतवाली पुलिस को 17 अप्रैल को मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को 17 अप्रैल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रक में आवश्यक सेवा की आड़ में अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस पर गठित पुलिस टीम में शामिल प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी, चैकी प्रभारी बाजार दीपक मैठाणी, चैकी प्रभारी कुल्हाल प्रमोद कुमार, चैकी प्रभारी हरबर्टपुर रवि प्रसाद, सिपाही श्रीकांत मलिक और सिपाही संदीप कुमार ने ट्रक की तलाश शुरू की, लेकिन ट्रक का पता नहीं लग पाया।

शनिवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक को तलाशा तो वह हरबर्टपुर में मिला। ट्रक में पीछे हरी मिर्च के बोरे भरे थे, ट्रक में आगे आवश्यक सेवा सब्जी का स्टीकर लगा था। पुलिस टीम को देखकर अन्दर बैठे दो व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगे तो दोनों को घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए अशफाक अहमद निवासी ताल्हापुर, थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उप्र और शेरदीन निवासी माजरी सहसपुर ने बरेली से भारी मात्र में स्मैक लाने की बात स्वीकार की।

पुलिस क्षेत्रधिकारी भूपेंद्र धोनी ने मौके पर पहुंचकर खुद की उपस्थिति में एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कराई। कोतवाली कमें पत्रकारों से वार्ता में एसपी देहात पदमेंद्र डोभाल ने पत्रकारों को बताया कि आरोपित शातिर किस्म के हैं, इसमें से शेरदीन बरेली से स्मैक तस्करी में मुख्य रूप से लिप्त रहा है। आरोपित पहले भी जेल जा चुका है। दोनों को विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करनी थी।

LEAVE A REPLY