गुरुवार को छह बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिरासत में लेकर उनके पास से 20 लाख की जाली करेंसी बरामद की है। इनकम टैक्स विभाग बरामद की गई करेंसी की जांच करने को जुटा है। गिरफ्तार किया गया गिरोह उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। फरीदपुर इंस्पेक्टर धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार छह बदमाश पुलिस टीम देखकर कार भगाने लगे।
मादक पदार्थों की भी करते हैं तस्करी
पुलिस ने पीछा करके बदमाशों की कार को घेर लिया। तलाशी के दौरान 20 लाख की जाली करेंसी बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने मामले की सूचना एसएसपी को दी। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को जांच के लिए लगाया गया।
बताया जा रहा है कि बरामद की गई करेंसी से जुड़े लोग मादक पदार्थों की तस्करी भी करते हैं। दिल्ली में मादक पदार्थ भेजकर रकम लाई जा रही थी। हालांकि पुलिस पूछताछ में करेंसी के साथ पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि एक तांत्रिक के पास करेंसी बदलने के लिए लाई जाई जा रही थी। बरामद की गई करेंसी में तमाम पुराने नोट भी हैं।