पुलिस ने कार और गोदाम से बरामद की 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
265

आधी रात में भारी बारिश के बीच पुलिस ने टीपीनगर चैकी के पास एक इयोन कार को पकड़ा तो उसमें अवैध शराब ले जाई जा रही थी। कार चालक से सख्ती से पूछताछ पर उसने शराब के अवैध गोदाम का खुलासा किया। पुलिस ने कार और गोदाम से 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

भारी बारिश के बीच देवलचैड़ चैराहे पर की वाहनों की चेकिंग

बुधवार रात एसओजी के सिपाही को सूचना मिली कि एक इयोन कार में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। इस पर टीपीनगर चैकी के नए चैकी प्रभारी राहुल राठी ने पुलिस टीम और एसओजी के साथ भारी बारिश के बीच देवलचैड़ चैराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच सामने से आई एक इयोन कार संख्या यूके 04 एम 1149 को रोककर चेक किया तो उसमें शराब की पेटियां रखीं थीं। कार में 10 पेटी यूके नंबर-1 मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

कार में बैठे तस्कर ने अपना नाम यशपाल पुत्र छत्रपाल निवासी देवलचैड़ निकट गंगू ढाबा बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह रामपुर रोड स्थित हरिपुर जमन सिंह स्थित एक शराब के गोदाम से यह शराब लाया है। गोदाम में अब भी शराब उतर रही है। चैकी प्रभारी राठी ने तुरंत आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट को मौके पर बुलाया और टीम के साथ शराब के गोदाम में पहुंच गए। वहां पिकअप संख्या यूपी 22 टीए 2492 में 40 पेटियां अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई। इसी पिकअप में लाई गई 140 पेटी ओल्डमूंग शराब गोदाम में उतारी जा चुकी थी। गोदाम में इसके अतिरिक्त 110 पेटी यूके नम्बर-1 मार्का की शराब भी बरामद की गई।

आरोप है कि गोदाम में मौजूद अब्दुल सलाम पुत्र अनवार हुसैन निवासी मो. हबीब नगर थाना टांडा दड़ियाल रामपुर, इंतजार पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला मोसिमोबाला दड़ियाल रामपुर तथा अमित पुत्र भानू प्रताप निवासी पनचक्की चैराहा दमुवाढूंगा काठगोदाम शराब को ठिकाने लगा रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्जकर उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। अवैध शराब पकड़ने वाली टीम में चैकी प्रभारी के साथ एसआई रमेश पंत, सिपाही उमेश सती, विनोद कुमार, रवीन्द्र खाती, एसओजी सिपाही त्रिलोक सिंह, कुंदन कठायत और जितेंद्र कुमार शामिल थे।

कई और बड़े नामों की संलिप्ता का खुलासा कर सकती है पुलिस

चैकी प्रभारी राहुल राठी ने बताया कि शराब के अवैध गोदाम में भंडारण करने और वहां से सप्लाई करने वालों शामिल आरोपी अमित एफएलटू (विदेशी मदिरा के थोक केंद्र) का कर्मचारी है। शराब के गोदाम का असली मालिक का पता लगाया जा रहा है। मामले में पुलिस कई और बड़े नामों की संलिप्ता का खुलासा कर सकती है। इधर आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शराब का गोदाम अवैध है। मामले में विभागीय स्तर पर जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY